स्कूल में दिनांक 29 जुलाई 2025 को हिंदी विभाग द्वारा वैचारिक मंथन की दृष्टि से अंतर-सदन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।सभी सदनों से दो प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें एक प्रतिभागी ने पक्ष तथा एक ने विपक्ष में अपने विचार रखे। वाद-विवाद का विषय— आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) मानवता के लिए खतरा ” पर रखा गया था। प्रतियोगिता के सभी दस प्रतिभागियों ने अपने विचार निर्णायक मंडल के सामने रखकर अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता में पहला स्थान एक्वा सदन को, दूसरा स्थान टेरा सदन को, तीसरा स्थान एयर सदन को चौथा स्थान इथर सदन को जबकि पांचवा स्थान इग्निश सदन का रहा।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ वक्ता के लिए सारा बारी को प्रथम स्थान दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान सभी बच्चों में उत्साह देखने को मिला जबकि दर्शक दीर्घा में बैठी छात्राओं ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
परिणाम
I एक्वा सदन
II टेरा सदन
III एयर सदन
IV इथर सदन
V इग्निश सदन


